जबलपुरमध्य प्रदेश
खितौला में 9 गायों की मौत! : बेकाबू वाहन चालक ने चढ़ा दिया वाहन
घटना से क्षेत्र में हड़कंप, एफआईआर दर्ज

जबलपुर यश भारत । खितौला के शरदा ग्राम में देर रात एक अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर बैठी नौ गायों पर वाहन चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में गंभीर चोट आने के कारण गायों ने तडफ़-तडफ़ कर मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर, पूरा प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि खितौला पान उमरिया मार्ग पर शरदा ग्राम के मार्ग पर कुछ मवेशी रात्रि में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक बेकाबू वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते वाहन चलाते हुए मवेशियों के ऊपर वाहन चढ़ा दिया । दुर्घटना में 9 गायों ने दम तोड़ दिया वहीं कुछ मधेशी अपनी जान बचाते हुए जंगल की ओर भाग निकले पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण दजज़् कर घटना को विवेचना में लिया है।







