जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
खाद्य विभाग ने विजय नगर-सदर के कैफों पर मारा छापाः खामियां मिलने पर रेस्टारेंट खोलने पर लगाई रोक

जबलपुर, यशभारत। मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा विजय नगर स्थित न्यू आजाद बेकरी से केक एवं आटा बिस्किट का नमूना लिया गया। इसी प्रकार डोमिनोज रेस्टोरेंट से गार्लिक सिजनिंग एवं फैट इमलसन का नमूना लिया गया। इसी क्रम में शिकायत प्राप्त होने पर सदर स्थित कैफे काफी डे का निरीक्षण किया गया। मौके पर कोल्ड काॅफी एवं फ्रूट जूस का नमूना लिया गया। लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन पाए जाने पर आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने तक रेस्टोरेंट का संचालन स्थगित रखने नोटिस दिया गया है। कार्यवाही के दौरान लिये गये समस्त नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जा रहे हैं।
