
जबलपुर यश भारत । सेल्फी का चुनून युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन जब यह जुनून हद से पार हो जाए तो जान पर बन आती है। जिसका एक सनसनीखेज मामला उस वक्त सामने आया जब चलती ट्रेन में एक युवक सेल्फ ी लेते वक्त नदी के ब्रिज के पुल से उसका सिर टकरा जाने के कारण वह नदी में गिर गया। घटना की जानकारी लगते ही आरपीएफ जीआरपी एवं जिला पुलिस बल एनडीआरएफ की टीम घटना के बाद से ही नदी में गिरे युवक की तलाश में लगी हुई किंतु घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी नदी में गिरे रेलयात्री का कोई सुराग नहीं लगा है उक्त घटना पश्चिम मध्य रेल के सतना रेल खंड की सिमरावल नदी की है।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर बनारस जाने वाली गाड़ी संख्या 12 1 67 के कोच नंबर एस 9 मैं सवार होकर 25 वर्षीय युवक अमन शहीद अपने साथियों के साथ बनारस की यात्रा कर रहा था ट्रेन गत शाम सतना रेल खंड के सिमरावल नदी के ब्रिज पर पहुंचने के बाद उक्त युवक गेट के पास खड़े होकर सेल्फी ले रहा था इसी दौरान उसका सिर ब्रिज के खंभे से जा टकराया और वह नदी में गिर गया गाड़ी सतना पहुंचने के बाद उसके साथियों द्वारा इस घटना की सूचना रेल पुलिस को दी गई घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ जीआरपी एवं जिला पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचा जहां नाविकों को एवं गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे युवक की तलाश के लिए रात में 3 घंटे तक रेस्क्यू चला अंधेरा लग जाने के कारण रेस्क्यूमें परेशानी होने के कारण आज सुबह 9:00 बजे से पुलिस की तीनों टीम और एनडीआरएफ मौके पर पहुंची और युवक की तलाश की जा रही है किंतु समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
जलकुंभी के कारण हो रही रेस्क्यू में परेशानी
रेलवे सूत्रों के अनुसार जिस जगह पर यह घटना घटित हुई है उस नदी में डैम बंधा हुआ है जिससे नदी में जलकुंभी बहुत अधिक तादाद में फैली हुई है एनडीआरएफ की टीम द्वारा नदी में कांटा डालकर तलाश की जा रही है किंतु जलकुंभी होने के कारण कांटा गहराई तक नहीं जा पा रहा है जिसके कारण टीम को परेशानी हो रही है।
घटना के बाद से ही मौके पर लगी तो भीड़ गत सायं बनारस एक्सप्रेस से हुई इस घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो नदी के ब्रिज एवं आसपास ग्रामीणों की काफी भीड़ लगी हुई है रेलवे सूत्रों के मुताबिक नदी में गिरे युवक के साथी भी मौके पर मौजूद है घटना की जानकारी पीड़ित पक्ष को भी दी जा चुकी है स्थानीय नाविकों एवं एनडीआरएफ की टीम के साथ पुलिस की तीनों टीमें मौके पर लगी हुई है और नदी में गिरी युवक की तलाश की जा रही है।