कोतवाली में बलवा : एक दर्जन बदमाशों ने 10 हजार की डिमांड कर,व्यापारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, चमकाये हथियार, क्षेत्र में दहशत

जबलपुर, यशभारत। कोतवाली के सिंघई कालोनी में गल्ले के व्यापारी से दस हजार रुपये की डिमांड करते हुए करीब एक दर्जन बदमाशों ने दबोचकर जमकर मारपीट की और क्षेत्र में दहशत फैलाने हथियार चमकाए। हालत यह बने की व्यापारी को चाकू लेकर बदमाशा मारने दौड़े, गनीमत यह रही कि घर में घुसकर तैसे तैसे व्यापारी ने अपनी जान बचाई। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर बलवा सहित अनेक धाराओं में मामला कायम कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि नरेश ठाकुर 41 वर्ष निवासी सिंघई कालोनी ने पुलिस को बताया कि वह गल्ले का व्यापार करता है। देर रात घर के सामने अंशुल के साथ खड़ा था तभी तीन गाडिय़ो में उसके घर के सामने नीरज ठाकुर , चिन्टू गुप्ता , कल्लू खटीक , लिट्टी जैन , भूरा सोनी, जितेन्द्र खटीक आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे। आरोपी उससे खर्च के लिये 10 हजार रूपये मांगने लगे एवं बोले कि रूपये नहीं देेगा तो चाकू से मारेंगे। कल्लू खटीक उसे चाकू लेकर मारने दौड़ा, नीरज ठाकुर ने हाथ मुक्कों से मारपीट की।