जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कोतमा में बड़े हर्षोल्लास के साथ निकली जगत के नाथ की रथयात्रा : बलराम व सुभद्रा के साथ भ्रमण पर निकले महाप्रभु जगन्नाथ स्वामी

कोतमा/ जगत के पालनहार महाप्रभु श्री जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलराम एवं बहन देवी सुभद्रा जी के साथ अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए नगर भ्रमण पर निकले जहां पर जगह जगह उनकी पूजन अर्चन करते हुए भक्तों ने आरती उतारी और सुख समृद्धि की मंगल कामना की । उल्लेखनीय है कि श्री आदिशक्ति पंचायती मंदिर कोतमा से जगन्नाथ जी की रथयात्रा दिनांक 08 जुलाई 2024 सोमवार को पूरी श्रद्धा विश्वास व हर्षोल्लास के साथ निकाली गई रविवारीय बाजार होने के कारण रथयात्रा सोमवार को निकाली गई ।

 

सर्वप्रथम महाप्रभु जगन्नाथ जी दाऊ बलराम एवं देवी सुभद्रा की वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन करने के बाद रथयात्रा शुरू की गई जो नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंची जहां भगवान को स्थापित करने के बाद उनकी आरती की गई और कढ़ी भात का प्रसाद वितरित किया गया जहां पर भारी संख्या में जगत के नाथ महाप्रभु जगन्नाथ जी के जयकारे लगाते हुए प्रसाद ग्रहण किया पूरे रथयात्रा में नगर भ्रमण के दौरान जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ के गगनभेदी जयकारे लगते रहे और भगवान के भजन कीर्तन के धुन पर थिरकते हुए भक्तों ने भगवान के रथयात्रा को सफल बनाया रथयात्रा के दौरान नगर में जगह जगह स्वागत किया गया फल ठंडा पेय व प्रसाद वितरण कर रथयात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया ।

 

इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष अजय सराफ, उपाध्यक्ष श्रीमती वैशाली ताम्रकार, समाजसेवी राजेश जैन, नवल सराफ, हनुमान गर्ग, बद्री ताम्रकार, धनीराम गुप्ता, प्रदीप उपाध्याय, रामजी पत्रकार संतोष मिश्रा, आशुतोष सराफ टिंकू उपाध्याय, दिलीप शुक्ला, पवन गोयनका, ऋषि शर्मा, मोंटी सराफ, सेंकी सराफ, हरीश नामदेव, राकेश गुप्ता, दिप्पू सोनी, बल्लू गुप्ता सहित भारी संख्या में भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी के सेवकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button