
अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे परिवार की कार को डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में ड्राइवर, एक बच्ची और दो महिलाएं शामिल हैं। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि 5 साल की बच्ची का सिर कटकर सड़क पर फिका गया। कार के अंदर फंसे लोगों को गेट तोड़कर बाहर निकाला गया।
हादसा रायसेन से 30 किमी दूर सागर मार्ग पर देवनागर और आमखेड़ा के बीच सुबह करीब 5 बजे हुआ। 45 साल के सुरजीत ओड निवासी किशनपुर परिवार के 7 लाेगाें के साथ अंतिम संस्कार में शामिल हाेने सलकनपुर कार से जा रहे थे। घर से करीब 500 मीटर दूर हाईवे पर निकले ही थे कि सागर की ओर से आ रहे डंपर ने उनकी कार को चपेट में ले लिया। कार पलट गई। कार में सभी लोग बुरी तरह दब गए। लोगों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और खुद ही घायलों को बाहर निकालने लगे।