कपड़ा व्यापारी ने मेडिकल को किया देहदान : छात्रों को पढऩे और प्रेक्टिकल में नहीं आएगी परेशानी

जबलपुर, यशभारत। नरसिंह बिल्डिंग रानीताल चौक निवासी 73 वर्षीय नरेन्द्र कुमार जैन ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों को प्रेक्टिस के लिए एक नेक काम करते हुए अपना देह दान किया है। नरेन्द्र जैन मूलत : कपड़ा व्यापारी है। गोहलपुर क्षेत्र में उनकी दुकान है।
नरेन्द्र जैन बताते है कि काफी समय पहले मन में एक संकल्प लिया था कि अपना देह दान करना है। इसके लिए उसने मेडिकल प्रबंधन से बात की और फिर परिवारजनों को समझाया। इसके बाद मेडिकल जाकर इच्छापत्र भरकर जमा कर दिया। नरेन्द्र जैन ने बताया कि उनके देह का कोई भी अंग अगर किसी व्यक्ति को बेहतर जीवन देने हेतु होता है, तो उससे बड़ा सौभाग्य और कोइ नहीं।
दो बेटे और पत्नी भी सहमत
नरेन्द्र की पत्नी सरोज जैन, पुत्र शैलेन्द्र और संदीप जैन ने पिता के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मेडिकल में पढऩे वाले विद्यार्थी किसी का बेहतर इलाज कर सकेंगे। इससे चिकित्सा क्षेत्र में उन्हें नया प्रयोग करने का अवसर भी प्रदान होगा।