कटनी पहुंचे आई जी अनिल सिंह कुशवाह, थानों के निरीक्षण, रुपनाथ धाम के किये दर्शन

कटनी। आईजीपी जबलपुर जोन अनिल सिंह कुशवाह महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज अचानक बहोरीबंद और स्लीमनाबाद थाने का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। थानों का निरीक्षण करते हुए आईजी कुशवाह ने थाने में मौजूद स्टाफ से परिचय प्राप्त करते हुए रिकार्ड संधारण एवं थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
थानों का निरीक्षण करने के उपरांत आईजीपी श्री कुशवाह कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर के अलावा स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दहिया व बहोरीबंद थाना प्रभारी श्री शर्मा के साथ रूपनाथ धाम पहुंचे। रूपनाथ धाम में भगवान रूपनाथ के दर्शन करते हुए आईजीपी श्री कुशवाहा ने आशीर्वाद ग्रहण किया।
इसके बाद रूपनाथ धाम की प्राकृतिक छटा को निहारते एवं प्राचीन शिलालेखों का अवलोकन करते आईजीपी श्री कुशवाह नजर आए। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे।