
उज्जैन के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मृत 4 स्कूली बच्चों की अर्थियां एक साथ उठी तो पूरा उन्हेल गांव रो पड़ा। सोमवार देर शाम सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। गांव बंद रहा। शोक में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। बता दें, एक दिन पहले उज्जैन-उन्हेल रोड पर झिरन्या फंटे पर स्कूल टैंपो ट्रैक्स और ट्रक में हुई भिड़ंत हो गई थी। हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई थी। टैंपो ट्रैक्स में 15 बच्चे सवार थे।
बच्चों के शव गांव पहुंचते ही लोगों की भीड़ ने घेर लिया। चारों बच्चों का दाह संस्कार एक ही जगह पर किया गया। हादसे में 11 बच्चे घायल हुए, जिन्हें नागदा, उज्जैन और इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक और स्कूल वाहन के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।