जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
एक पेड़ मां के नाम अभियान : मकरोनिया की ओशो हनुमान पहाड़ी पर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत करेंगे वृक्षारोपण

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शहर के उप नगरीय क्षेत्र मकरोनिया की ओशो हनुमान पहाड़ी पर कल गुरुवार 18 जुलाई को सुबह 11 बजे वृक्षारोपण करेंगे। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत गुरुवार, दिनांक 18 जुलाई 2024 को प्रातः 11 बजे खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित सभी जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन, पुलिस, वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में ओशो हनुमान पहाड़ी, बटालियन मकरोनिया में पौधारोपण किया जाएगा।