जबलपुरमध्य प्रदेश
एक्टिवा चालक ने युवक को मारी टक्कर : लहूलुहान हातल में पहुंचा थाने

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम टिमरी में पैदल जा रहे एक युवक को एक्टिवा चालक ने सीधी टक्कर मार दी। जिसके चलते युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर, फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार गणेश गौर ने पुलिस को बताया कि एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एसबी 3365 के चालक ने ग्राम टिमरी में सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में परिजनों और राहगीरों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस आरोपी को तलाश करने में जुटी है।