जबलपुरमध्य प्रदेश
आगा चौक में दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट : ताबड़तोड़ चाकू से किए वार, आरोपी फरार … देखें… वीडियो…


जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थानांतर्गत आगा चौक में शुक्रवार को देर रात पुराने विवाद पर दोस्त की ही दोस्त ने चाकू मारकर नृशंस हत्या कर गई। घटना की जानकारी लगने पर परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस के अनुसार आगा चौक बस्ती निवासी 28 वर्षीय शैलेन्द्र रैकवार देर रात साथियों के साथ लटकारी का पड़ाव रोड गढ़ाफ ाटक के पास खड़ा था। तभी मोहल्ले के 30 वर्षीय शिवा साहू ने पुराने विवाद पर गाली-गलौज कर चाकू से शैलेन्द्र पर दनादन बार कर दिए। अत्यधिक मात्रा में रक्त बह जाने से उसकी मौत हो गयी। हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।