जबलपुरमध्य प्रदेश
अमरपाटन NH 30 में बड़ा सड़क हादसा : खड़े ट्रक से टकरा गई टमाटर से लोड पिकअप, चालक बुरी तरह घायल

सतना, यश भारत l अमरपाटन – NH 30 बेला गोविंदगढ़ मोड़ ओवर ब्रिज पास नींद का झोंका आने के दौरान तेज रफ्तार टमाटर से लोड पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। पिकअप की खड़े ट्रक के पीछे से हुई भिड़ंत के चलते पिकअप वाहन बुरी तरह पिचक गया तो वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
जानकारी अनुसार दोनों वाहनों की भिड़ंत के बाद पिकअप चालक को जख्मी हालत में एम्बुलेंस 1033 की सहायता से ईलाज हेतु संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा , ले जाया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है । चालक टमाटर लेकर मैहर से प्रयागराज जा रहा था ड्राइवर को नींद की झपकि लग जाने के चलते यह सड़क दुर्घटना होना बताया जा रहा है मौके पर बेला चौकी पुलिस पहुंची है मामले की जांच जारी है।