अधारताल में लाश के गायब मिले जूते, जेब की पेंट भी खाली : एक दिन पुराना है शव, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार, मामला संदिग्ध

जबलपुर, यशभारत। अधारताल के कुलयाना मोहल्ल में संदिग्ध हालत में, एक दिन पुराने मिले शव के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लोगों ने जैसे ही झाडिय़ों में पड़े शव को देखा तो सन्न रह गए, शव की जीभ बाहर निकली थी। मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची एफएसएल टीम, डॉग स्कवॉड और पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है।
जानकारी अनुसार कुलयाना मोहल्ला में आज सुबह मैदान के पास लगीं झाडिय़ों में एक युवक का शव पड़ा हुआ था। आसपास के रहवासियों ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद मौके पर अधारताल की टीम सहित सीएसपी प्रियंका किरचाम पहुंची। शव के पास ही एक एक्टिवा खड़ी हुई थी। जिसके बाद युवक की पहचान अमखेरा निवासी कनौजिया के रुप में हुई है।
नहीं मिले जूते, जेब भी थीं खाली
प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने बताया कि मृतक की जेबों में किसी भी प्रकार का कोई सामान नहीं पाया गया है, साथ ही युवक जूते-चप्पल भी नहीं पहना था। लिहाजा मामला संदिग्ध है।
गला दबाकर मर्डर करने की आशंका
्रबताया जाता है कि युवक को पहले गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया और फिर उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। लिहाजा पुलिस की टीम मृतक के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।