जबलपुरमध्य प्रदेश

शहपुरा के खिरका खेड़ा में पेट्रोल पंपों का पेट्रोल चोरी : टैंकर के चालक और परिचालक कई सालों से कर रहे थे धंधा

पुलिस की रेड, कईयों को दबोचा

https://youtu.be/LG1xzZR7KGEhttps://youtu.be/LG1xzZR7KGE

जबलपुर, यशभारत। शहपुरा के खिरकाखेड़ा गांव में उस समय भगदड़ मच गयी जब शहपुरा और धनवंतरी नगर की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पेट्रोल टैंकर चालक और परिचालकों को उस वक्त दबोच लिया जब वह पेट्रोल पंपों में पहुंचने वाले टैंकरों से पेट्रोल चोरी कर रहे थे। पुलिस ने इस मामले में पेट्रोल चोर गैंग के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

bbe2ac4a 51d6 4a09 a3e1 72fc19836f45


धनवंतरी चौकी प्रभारी सतीश झारिया ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के पास शिकायत पहुंच रही थी कि खिरकाखेड़ा में कुछ टैंकर चालक और परिचालक पेट्रोल की चोरी करने का गोरखधंधा कर रहे है। इनके द्वारा चोरी के पेट्रोल में एथेनॉल मिलाकर सस्ते दामों में बेंचा जा रहा है। शिकायत के आधार पर आज गुरुवार की सुबह शहपुरा और धनवंतरी चौकी की पुलिस ने खिरकाखेड़ा में दबिश दी तो खुद चालक और परिचालक टैंकरों से पेट्रोल चोरी कर कुप्पों में भर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने
पेट्रोल चोरी करके रखने का ठिकाना भी बताया। जहां, दबिश दी गई तो कई कुप्पों में हजारों लीटर चोरी का पेट्रोल बरामद हुआ।

जितेन्द्र और छोटू की गैंग कई सालों से सक्रिय
पुलिस की गिरफ्त में आए टैंकर चालक जीतेन्द्र पांडे और परिचालक छोटू रैकवार और उसके साथी शब्बीर और शैलेन्द्र कैवट कई सालों से गैंग बनाकर पेट्रोल पंपों में पहुंचने वाले पेट्रोल को चोरी कर रहे थे। इनके द्वारा चोरी के पेट्रोल को सबसे ज्यादा उन व्यक्तियों को बेंचते थे जहां से पेट्रोल पंपों की दूरी लंबी होती थी। अधिकतर पेट्रोल ग्रामीण क्षेत्रों में खपाया जाता था। कार्रवाई में धनवंतरी चौकी प्रभारी सतीश झारिया, शहपुरा से राजकुमार तिवारी का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App
Notifications Powered By Aplu