देश

Zomato से खाना बुलाना हुआ महँगा, अब ऑर्डर करने पर देनी होगी अलग से फीस 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

Zomato से खाना बुलाना हुआ महँगा, अब ऑर्डर करने पर देनी होगी अलग से फीस जी हाँ अब फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato का यूज तो हर कोई करता है कोई भी खाना बुलाता है। लेकिन अब यहां से खाना ऑर्डर करना थोड़ा महंगा हो गया है। अब Zomato ने मैंडेटरी प्लेटफॉर्म फीस 3 रुपए से बढ़ाकर 4 रुपए कर दी है। साथ ही इस नई फीस यूजर्स से 1 जनवरी से लेना शुरू कर दी गयी है। मार्जिन को बढ़ाने के लिए पिछले अगस्त से Zomato ने 2 रुपए प्लेटफॉर्म फीस लगानी शुरू की थी। इसके बाद इसे बढ़ाकर 3 रुपए किया था।

Zomato से खाना बुलाना हुआ महँगा, अब ऑर्डर करने पर देनी होगी अलग से फीस 

images 2024 01 04T135529.166
Zomato से खाना बुलाना हुआ महँगा, अब ऑर्डर करने पर देनी होगी अलग से फीस

कम कीमत में लीजिये iPhone वाले मजे, DSLR जैसा कैमरा और शानदार फीचर्स के साथ Realme 10 Pro स्मार्टफोन, देखे कीमत 

Zomato जैसे प्लेटफॉर्म अपने मार्जिन को बढ़ाने के लिए ऐसे स्टेप लेते हैं। इसमें ऐड रेवेन्यू, डिलीवरी चार्ज और रेस्त्रां से मोटी कमिशन भी दिया है। ये बढ़ोत्तरी केवल 33 प्रतिशत शहरों के लिए लागू हो चुकी है। Swiggy की तरफ से भी ये फीस लगाई गई थी। पिछले साल स्विगी ने 2 रुपए फीस लगानी शुरू की थी। इसे बाद में बढ़ाकर 3 रुपए कर दिया गया था।

जबलपुर को सीएम ने 409 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन

जानकरी के लिए बता दें की ये फीस हर यूजर के लिए लागु है। चाहे आपके पास Zomato Gold का सब्सक्रिप्शन भी क्यों न हो, Zomato के ही एक अन्य प्लेटफॉर्म Blinkit ने नए साल की शाम सबसे ज्यादा ऑर्डर प्राप्त किए थे। हालांकि ये आंकड़ा पिछले साल बहुत कम था। कंपनी ने इस पर कहा था कि हमने 15, 16, 17, 18, 19 और 20 की तुलना में सबसे ज्यादा साल 2023 में ऑर्डर डिलीवर किये गए है।

यह भी पढ़े :- 

कच्चे पक्के रास्तो में भी दौड़ते नजर आएगी Maruti की प्रीमियम लुक वाली कार, स्टैंडर फीचर्स के साथ महज इतनी कीमत में

Yamaha MT की बैंड बजाने आ रही है Bajaj Pulsar N160 की सॉलिड बाइक,  देखे लक्ज़री फीचर्स और पॉवरफुल इंजन की कीमत 

Zomato से खाना बुलाना हुआ महँगा, अब ऑर्डर करने पर देनी होगी अलग से फीस

Related Articles

Back to top button