zen Technologies Share इस शेयर ने पकड़ी फर्राटा रफ़्तार! एक महीने में मिले तीन बड़े ऑर्डर इस साल दिया 343.74% का रिटर्न
zen Technologies Share इस शेयर ने पकड़ी फर्राटा रफ़्तार! एक महीने में मिले तीन बड़े ऑर्डर इस साल दिया 343.74% का रिटर्न आपको इस शेयर के बारे में बता देते है की इस शेयर ने अभी के समय में तो एकदम मार्केट में धमाल मचा रहे हैं। जी हां और रक्षा मंत्रालय से निरंतर मिल रहे इस बड़े आर्डर का असर इस कंपनी के शेयर में देखने को मिल रहा है।और इसी साल की शुरुआत से ही जेन टेक्नोलॉजीज के इस स्टॉक ने अपने इन्वेस्टर्स को 300 प्रतिशत से अधिक का तगड़ा रिटर्न दिया है और उससे इन्वेस्टर्स की मौज कर दी है। जी हां और ये कंपनी ड्रोन हमलों से निपटने और मिलिट्री ट्रेनिंग देने से जुड़े सॉल्यूशन्स को प्रदान करती है। जी हां और अब तो रक्षा मंत्रालय की तरफ से कंपनी को एक नया बड़ा ऑर्डर भी मिला है जो की 123.3 करोड़ रुपये का है। जी हां इस कंपनी को निरंतर बड़े आर्डर मिल रहे हैं। और सितंबर तिमाही में 733 करोड़ रुपये का आर्डर कंपनी को मिल चुका है।
एक महीने में तीन बड़े ऑर्डर
आपको इस शेयर के डिटेल्स के लिए बता देते है की इसके पहले जून के तिमाही में कंपनी को 542 करोड़ रुपये का बढ़ आर्डर मिला था। जी हां और उससे सितंबर तिमाही का आर्डर बहुत ज्यादा है। और उसके पहले में रक्षा मंत्रालय की ओर से यह 12 अगस्त को 65 करोड़ रुपये और 31 अगस्त को कंपनी को 72.29 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। जी हां और एक महीने में ही कंपनी को तीन बड़े ऑर्डर मिल चुके हैं।
शेयर ने उछाल रिकॉर्ड किया पार
अगर आपने इस साल किसी इन्वेस्टर्स इस शेयर में पैसा लागाया है तो अब उनको बहुत ही शानदार रिटर्न मिलता है। जी हां और उसके पिछले एक महीने में इस कंपनी के स्टॉक में 23.03% का तेजी का रिकॉर्ड किया गया है, जी हां और एक महीने पहले 7 अगस्त को ये शेयर 647.85 रुपये पर बंद हुआ था। जो की आज के समय में 830.30 पर ट्रेड कर रहा है। और यह पिछले छह महीनों में इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है। जी हां और छह महीने में इस शेयर ने 193.96% प्रतिशत का बम्फर रिटर्न दिया है और छह महीने पहले 8 मार्च को ये शेयर 282.45 रुपये पर बंद हुआ था।
इस साल दिया 300% से ज्यादा रिटर्न
जी हां इस कंपनी के शेयर ने इस साल की शुरुआत से अब तक के अपने निवेशकों को 343.74% का तगड़ा रिटर्न दिया है जी हां और इस साल की शुरुआत में 2 जनवरी को इस शेयर में 187.25 रुपये पर बंद हुआ था। और यह पिछले एक साल में भी ये शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को शानदार रिटर्न दिया है और यह एक साल पहले 8 सितंबर को यह स्टॉक 216.15 रुपये पर बंद हुए थे। और जेन टेक्नोलॉजीज के ये शेयर का 52 वीक का हाई 911.40 रुपये और निचला स्तर 175.15 दर्ज हुआ है।
यह भी पढ़े ;-
AAJ KA RASHI FAL:-वृश्चिक -कार्य क्षेत्र में बदलाव संभव है अतः मानसिक रूप से तैयार रहकर कार्य करें
एमपी ईबी का कारनामा :बंद ट्रांसफार्मर का स्थानांतरण करने थमा दिया 2 लाख का एस्टीमेट
zen Technologies Share इस शेयर ने पकड़ी फर्राटा रफ़्तार! एक महीने में मिले तीन बड़े ऑर्डर इस साल दिया 343.74% का रिटर्न