जबलपुरमध्य प्रदेश
सेल्फी के चक्कर में न्यू भेड़ाघाट में युवक का पैर फिसला, मौत

जबलपुर, यशभारत। तिलवारा थाना अंतर्गत न्यू भेड़ाघाट में दोस्तों के साथ घूमने गया युवक सेल्फी ले रहा था, जिसका अचानक पैर फिसल गया और वह चट्टानों से टकराते हुए नदी में जा समाया। जिसका शव होमगार्ड और पुलिस की मदद से नदी से बाहर निकाला गया । वहीं, लाड़ले की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी अनुसार नितिन ठाकुर अपने दोस्तों के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने गया था। बताया जा रहा है कि तभी युवक सेल्फी लेने के चक्कर में नदी के बेहद करीब चला गया और उसका पैर फिसल गया। मची चीख पुकार के दौरान पुलिस और गार्ड ने बमुश्किल शव को रेस्क्यू कर नदी के बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है। अब पूरी जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी।