आधी रात युवक का अपहरण कर बेरहमी से पीटा -घायल अवस्था में बीच सड़क छोड़ा, अधारताल थाने का मामला

जबलपुर, यश भारत। बदमाशों द्वारा एक युवक का अपहरण कर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। इसके बाद बदमाशों का मारते-मारते जब मन भर गया तो उसे घायल हालत में बीच सड़क पर छोड़कर भाग खड़े हुए। किसी तरह सोमवार सुबह युवक ने अपने परिजनों से संपर्क किया, जिसके बाद परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे अधारताल थाने लेकर गए। पुलिस ने युवक की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक अधारताल क्षेत्र निवासी सागर चौधरी को रात के वक्त कुछ बदमशा जबरदस्ती उसे बाइक में बैठाकर ले गए, इसके बाद उसे घर में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। आरोपियों ने जब युवक को छोड़ा तो वह जैसे-तैसे परिजनों से सम्पर्क कर थाने पहुंचा। इधर घटना को घंटो बीत जाने के बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पर्स और मोबाइल भी लूटा
पीडि़त की मां राम बाई ने आरोप लगाया कि रात को उसके बेटे सागर को अधारताल मे रहने वाले मुकेश चौधरी, पवन कुशवाहा, विवेक जबरन घर के पास पहुंचे और जबरन उसके बेटे को बाइक में बैठाकर ले गए। उसके पास रखें पैसे और मोबाइल लूट ले लिए और जबरन उसके साथ मारपीट की गई है। बहरहाल पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है।