रात को 3 बजे गणेश पंडाल में बैठे युवक को मारी गोली , गैंगवॉर का अंदेशा ,बधैयापुरा में आधी रात को वारदात से मची भगदड़
जबलपुर,यश भारत। गोहलपुर थाना अंतर्गत बधैयापुरा में आधी रात को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गणेश पंडाल में बैठे एक युवक पर दनादन फायरिंग कर दी। जिसमें युवक घायल हो गया जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना से मौके पर अफरा तफरी एवं भगदड़ की स्थिति मच गयी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक बधैयापुरा रावत टेंट हाउस के बाजू से गणेश जी की प्रतिमा स्थापित की गई है जहां बीती रात्रि ग्रीन सिटी निवासी रविंद्र गुप्ता 24 वर्षीय का पंडाल में बैठा हुआ था। रात्रि 2:30 से 3:00 बजे के आसपास तीन मोटरसाइकिलों से 6 बदमाश पहुंचे जिनमें से दो युवकों ने दनादन फायरिंग कर दी जिसमें से एक गोली रविंद्र गुप्ता को लग गई।
नकाबपोश से बदमाश
गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश नकाबपोश थे जिसके चलते अब तक उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।गोली किसने और किन कारणों से चलाई उसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।
दमोह नाका की तरफ भागे
बताया जाता है कि आरोपी सूजी मोहल्ला की तरफ से आए थे और वारदात को अंजाम देने के बाद दमोह नाका की ओर भाग गए थे ।
खंगाले जा रहे हैं सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की शिनाख्त हो सके।