सागर में बाइक अड़ाकर युवक को लूटा : 30 हजार रुपये छीनकर की जमकर मारपीट…पढ़े पूरी खबर

सागर, यशभारत। सागर के बंडा थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट कर लूटपाट करने की वारदात सामने आई है। बदमाशों ने युवक का पीछा किया और अचानक बाइक के सामने अपनी बाइक अड़ा दी। बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट की और रुपए छीनकर भाग गए। वारदात में युवक घायल हुआ है। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी अनुसार राजकुमार गांव में ही कियोस्क बैंकिंग का काम करता है। जिसके लिए वह 30 हजार रुपए एटीएम से निकालने के लिए बंडा गया था। जब वह एटीएम से रुपए निकाल रहा था। तभी बंडा निवासी बबलू वहां था। जिसने रुपए निकालते हुए भाई को देख लिया। राजकुमार रुपए निकालकर बाइक से वापस गांव लौटा रहा था तो बबलू ने अपने एक अन्य साथी के साथ राजकुमार का पीछा किया।
बंडा से करीब तीन से चार किमी दूर बबलू ने राजकुमार की बाइक के सामने अचानक अपनी बाइक अड़ा दी। जिससे टकराकर राजकुमार गिर गया। उसके जमीन पर गिरते ही बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। वे 30 हजार रुपए छीनकर भाग गए।