Yes Bank ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में की कटौती, जाने अब कितना मिलेगा निवेशकों को रिटर्न
Yes Bank ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में की कटौती, जाने अब कितना मिलेगा निवेशकों को रिटर्न आपको इस बैंक की जानकरी के लिए बता देते है की प्राइवेट सेक्टर की बैंक यस बैंक ने अपनी एफडी रेट्स को बहुत ही कम कर दिया है। जी हां और इससे उसके यूजर्स को बहुत ही बड़ा झटका लगा है। जी हां और यह बैंक ने अपने यूजर्स के लिए 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दर में 25बीपीएस तक की कटौती कर दी है। और यह भी बता देते है की यस बैंक की वेबसाइट जानकारी के मुताबित, इस बदलाव के बाद में अब यह बैंक अपने यूजर्स को FD पर 3.25 फीसदी से 7.25 फीसदी के बीच में ब्याज दे रहा है। और यह बैंक अब बुजुर्ग ग्राहकों को 3.75 फीसदी से 8 फीसदी तक का ब्याज दे रहा है। और यह ब्याज दर पर बदलाव 4 अक्टूबर 2023 से लागू किया गया है। आगे की डिटेल्स आप इस पोस्ट में देख सकते है।
कटौती के बाद एफडी पर मिलने वाला ब्याज
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की यह बैंक के द्वारा किए हुए बदलाव के बाद में अब 7 दिन से लेकर के 14 दिनों में मैच्योह होने वाली एफडी पर 3.25 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। जी हां और यह अगले 15 दिन से लेकर 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर यूजर्स को 3.70 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। और उसके बाद में यह 46 दिन से 90 दिन और 91 से 120 दिन की जमा राशि पर 4.10 फीसदी औ 4.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
और यह बैंक 121 दिन से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली निवेश रकम पर 5 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है। जी हां और जबकि यह 272 दिन से 1 साल में मैच्योर होने वाली जमा राशि पर 6.35 फीसदी की दर से ब्याज देगा।जी हां और यह बैंक अब 1 साल से लेकर 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। और अब यह बैंक अब 18 महीने से 36 महीने से कम में मैच्योर होने वाली एफडी 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।
सीनियर सिटीजंस के लिए ब्याज दर
अब इससे सीनियर सिटिज़न को यह ताजा बदलावों के बाद में यस बैंक अपने बुजुर्ग यूजर्स को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.75 फीसदी से 8 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है। जी हां और यस बैंक की वेबसाइट के मुताबित, 5 जुलाई 19 से 15 मई 22 तक के लिए एफडी बुक या उसे रिन्यू कराने वाले ग्राहक मैच्योरिटी से पहले अपना पैसा निकालते हैं तो उनपर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
यह भी पढ़े;-
टोयोटा मार्केट में ला रही ये 3 धांसू SUV, आपने हाइब्रिड इंजन के साथ टाटा महिंद्रा की कर देगी छुट्टी
Yes Bank ने FD पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में की कटौती, जाने अब कितना मिलेगा निवेशकों को रिटर्न