यश भारत ब्रेकिंग: जंगल में 2 दिन से मृत पड़ा रहा तेंदुआ ,10 मोरों की संदिग्ध मौत

भोपाल यश भारत I वन विभाग की उदासीनता से लगातार वन्यजीवों की मौत हो रही है जिसकी चलते मंडोर जंगल में 2 दिन से मृत पड़ा हुआ तेंदुआ वन विभाग को मिला है इसके पहले भी 10 मोरों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है जिसकी जांच जारी हैl
जानकारी अनुसार ओरछा के मंडोर जंगल में चौकी के पीछे दो दिन से मृत पड़ा हुआ तेंदुआ वन विभाग ने बरामद किया है तेंदुआ का शिकार किया गया है या किसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है फिलहाल यह जांच का विषय है वही सिमर के जंगल में 10 मोरों की भी संदिग्ध मौत हो चुकी हैl
वन विभाग में हड़कंप
वन्य प्राणियों की लगातार हो रही मौत के बाद वन विभाग में हड़कंप की स्थिति हैl फिलहाल यह कयास लगाया जा रहा है कि शिकारियों ने तेंदुआ का शिकार किया और फिर छोड़कर भाग गए इतना ही नहीं तेंदुआ दो दिन बाद वन विभाग में बरामद किया है जिसके बाद वन विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर लगातार पेट्रोलिंग क्यों नहीं की गईl वहीं दूसरी ओर संदिग्ध परिस्थितियों में इतनी बड़ी संख्या में मारे गए मोर को लेकर भी फिलहाल वन विभाग के पास कोई जवाब नहीं है बताया जा रहा है किसी बीमारी के चलते ऐसा होता है, जिसकी जांच अभी जारी हैl