
कटनी , । निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना पूरी हो चुकी है जिसमें कटनी नगर निगम में निर्दलीय महापौर प्रत्याशी प्रीति सूरी की जीत हुई है। प्रीति बीजेपी की बागी प्रत्याशी है। यहां पहली बार कोई निर्दलीय प्रत्याशी महापौर बना है।
यहां बड़ा उलट फेर देखा गया पहले राउंड की काउंटिंग में निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी 2614 वोटों से आगे चल रही थी वहीं फिर इसमें बीजेपी को 200 वोटों की लीड मिली। अब फिर तीसरे राउंड की काउंटिंग में प्रीति सूरी 3199 वोटों की लीड पर आगे चल रही हैं।
वहीं चौथ राउंड में भी प्रीति सूरी 4200 वोटों से आगे चल रही थी। वहीं पांचवे राउंड की काउंटिंग के बाद भी प्रीति सूरी 5237 से आगे थी। वहीं सात राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद अब प्रीति संजीव सूरी लगभग 5 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही है। आठवें राउंज के बाद भी प्रीति सूरी 5287 वोटों से आगे है। केंद्र पर लगातार काउंटिंग जारी है और रुझान सामने आ रहे हैं।
वहीं 45 वार्डों में भी रुझान सामने आ रहे है जिसमें 26 वार्डों बीजेपी और 15 पर कांग्रेस की बढ़त है। वहीं बाकी वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। बरही नगर परिषद के 15 वार्ड पार्षद के लिए 75 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो गया है। यहां 8 वार्डों में भाजपा, 6 पर कांग्रेस और 1 वार्ड में निर्दलीय की जीत हुई है।
कहां कौन आगे


कटनी नगर निगम क्षेत्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र में आता है, इस लिहाज से कटनी नगर निगम महापौर पद पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है।
महापौर और पार्षदों के मतों की गणना कटनी की कृषि उपज मंडी में की जा रही है। मतगणना के लिए गणना पर्यवेक्षक, सहायक और अन्य चुनाव कर्मी सहित पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। कृषि उपज मंडी के चप्पे-चप्पे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस और सुरक्षा बल तैनात है।

बरही नगर परिषद की मतगणना के लिए दो सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की तैनाती है। कक्ष क्रमांक-1 के लिए नायब तहसीलदार बरही जितेन्द्र पटेल और कक्ष क्रमांक 2 के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार बरही चंद्रपाल इनवाती को नियुक्त किया गया है।कटनी नगर निगम में महापौर पद के 12 प्रत्याशियों को मिलाकर 45 वार्डों के पार्षद सहित 198 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला मतगणना के दौरान होगा।







