माँ अम्बे की आराधना में महिलाओं ने किया गरबा रास
-सैनिक सोसायटी रहवासी कल्याण संघ का आयोजन

सैनिक सोसायटी रहवासी कल्याण संघ का आयोजन
जबलपुर: नवरात्र के उत्साह और धूम के बीच गुरुवार को सैनिक सोसायटी रहवासी कल्याण संघ, शक्ति नगर के द्वारा गरबा रास का आयोजन पार्क क्रमांक एक में किया गया। समिति के अध्यक्ष एस.के यादव ने बताया कि 10 दिनी उत्सव के पांचवे दिन सोसाइटी की महिलाओं के समूह ने गुजरात का पारम्परिक नृत्य गरबा कर माँ अम्बे की आराधना की और सभी की खुशहाली मांगी। कार्यक्रम का आरंभ माँ की आरती के साथ हुआ।

हाथों में जलते हुए दीपक लिए महिलाओं ने सामूहिक गरबा किया। समिति के सचिव विनोद बिरथरे ने कहा कि ये बताते हुए गर्व है कि मातारानी की भव्य प्रतिमा का विसर्जन हर वर्ष की भांति पार्क क्रमांक एक में ही पांडाल के सामने कृत्रिम कुंड में विजयादशमी के दिन किया जाएगा। कार्यक्रम में एस.के. यादव अध्यक्ष, विनोद बिरथरे, सचिव, अरुण श्रीवास्तव वित्त सचिव, गौरव शर्मा, सी.एस नागपुरे, नरेश कुमार, आशीष, वाखले, अनिल कुमार गर्ग, ए पी भैरवे, के एल अहिरवार, एस के गिरिया, अरविन्द सक्सेना आदि मौजूद रहे।







