मझौली के ग्राम गाढ़ा-गनियारी में हादसे से हड़कंप-पुल पार करते समय तेज बहाव में पिकअप बही..

एनडीआरएफ की टीम कर रही रेस्क्यू
वाहन में कितने लोग सवार थे, पता लगाने में जुटी मझौली पुलिस
जबलपुर,यशभारत। मध्यप्रदेश में मानसून की पहली बारिश ने ही उग्र रूप धारण कर लिया है। कहीं जर्जर मकान गिर रहे हैं तो कहीं पुल के रपटे के हिस्से बह रहे हैं। इसी कड़ी में मझौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम गाढ़ा गनियारी स्थित हिरन नदी के पुल में ओवर फ्लो के दौरान लोडिंग पिकअप वाहन बह गया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वाहन में कितने लोग सवार थे अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
सूचना मिलने ही मौके पर मझौली टीआई अभिलाष मिश्रा सहित पुलिस बल और एनडीआरएफ के दल पहुंच गया जिसके बाद टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। मझौली टीआई ने बताया कि पानी का बहाव बहुत तेज है और पिकअप वाहन पानी की गहराई में जाकर फंस गया है जिसे बाहर निकालने का रेस्क्यू एनडीआरएफ की टीम के द्वारा किया जा रहा है। पानी में बहा पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 34 जी 0844 भागीरथ पटेल निवासी ग्राम वर्धा थाना मडियादो जिला दमोह के नाम पर रजिस्टर्ड है जिसका पत चलने के बाद मझौली पुलिस ने दमोह के थाने से संपर्क कर जानकारी जुटाने में लगी हीै कि वाहन में आखिर कितने लोग सवार थे।
यहां बहा रपटे का हिस्सा
उधर जबलपुर-पनागर रोड पर रपटे का एक हिस्सा बुधवार को तेज बारिश में बह गया जिससे ट्रैफिक को रोका गया है। इसलिए अधारताल-दमोहनाका होते हुए वाहन बाइपास से निकल रहे हैं।