जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जबलपुर में शिक्षक का तबादला हुआ तो छात्राओं ने भूखे-प्यासे अनशन शुरू कियाः शिक्षक को वापस लाने नारेबाजी भी की, तिमाही परीक्षा का बहिष्कार

जबलपुर, यशभारत। सरकारी स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर हमेशा से सवाल खडें होते रहे है, इन स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों की कार्य प्रणाली को कटघरे में खड़ा किया जाता है, मगर यह जानकर हैरानी होगी कि एक सरकारी स्कूल के टीचर के लिए बच्चों ने परीक्षा तक का बहिष्कार कर दिया, इसके बाद भी बच्चों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, पूरा मामला सिहोरा के मढ़ा परसवाड़ा माध्यमिक स्कूल का है जहां पर गणित के शिक्षक और प्रभारी प्राचार्य राम शरण बागरी के तबादले से जुड़ा है ।

आतिशेष प्रक्रिया के तहत शिक्षक का तवादला हुआ

मालूम हो की स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आतिशेष प्रक्रिया अपनाई जा रही है इसके तहत जिन स्कूलों पर ज्यादा शिक्षक है वहां से हटाकर उन्हें स्थानांनतरण किया जा रहा है, इसी के चलते प्राचार्य राम शरण बागरी का तवादला कर दिया गया इसकी जानकारी जब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को लगी तो उन्होंने स्कूल के बाहर एकत्रित होकर आमरण अनशन शुरू कर दिया, बच्चों का कहना था कि गणित के टीचर का तवादला निरस्त किया जाऐ,

हाथ में तख्ती लेकर बागरी सर को बापस लाने नारे लगाऐ
बच्चों के धरना प्रदर्शन को देखकर क्षेत्रीयजन स्कूल स्टॉफ चकित रह गया, स्कूली छात्राओं को समझाने का प्रयास किया गया तो छात्राएं हाथ में तख्ती लेकर स्कूल के बाहर बैठ गई और नारे लगाने लगी कि बागरी सर को बापस लाया जाए इस दौरान क्षेत्रीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों से चर्चा भी की लेकिन कोई नतीजा नही निकला

भूखे प्यासे धरने पर बैठे छात्राओं ने कहां हमारा भविष्य बर्बाद हो जायेगा
भूखे प्यासे हड़ताल पर बैठे छात्राओं से स्कूल स्टॉफ ने कहां टीचर के तवादला होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित नही होगी इस पर छात्राओं का कहना था कि बागरी सर बहुत अच्छी गणित पढ़ाते थे उनके पढाने से कभी कोंचिग की जरूरत नही पढ़ी है इसलिए बागरी सर का तवादला रोका जाना चाहिए

स्कूल में गणित के टीचर पहले से पदस्थ
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने मामले की जानकारी देते हुये बताया कि विभाग के निमानुसार संबंधित शिक्षक का तवादला किया गया है स्कूल में पहले से ही दो टीचर गणित के मौजूद है इस स्थिति में एक स्कूल में तीन गणित के टीचर नही रखा जा सकता है फिर भी स्कूली बच्चें विरोध प्रदर्शन कर रहे है उनि बात भी सुनी जायेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button