जब आरपीएफ के जवान ने दिया मानवता का परिचय दिव्यांग महिला को गोद में उठाकर ट्रेन तक पहुंचाया
जबलपुर यशभारत/ पश्चिम मध्य रेलवे में कार्यरत रेल सुरक्षा बल के जवान हमेशा ही रेल यात्रियों की मदद के लिए ड्यूटी पर तत्पर रहते हैं। रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों, बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखते हैं। इसी कड़ी में कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान आशीष यादव ने आगे बढ़कर एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला की पुकार सुनी और मदद पहुंचाई। उनके इस मानवीय कदम की आस-पास के यात्रियों ने सराहना की बुजुर्ग महिला ने भी रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया और आरपीएफ जवान को दुआएं दीं। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरपीएफ जवान आशीष यादव के काम को देख लोगों का देश के जवानों के प्रति आदर बढ़ गया। दरअसल स्टेशन पर मौजूद एक जवान ने देखा कि एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला को सीढ़ियों से उतरने में तकलीफ हो रही है, तो उसने तुरंत इस महिला को गोद में उठाया और सीढ़ियों से उतरते हुए ट्रेन तक पहुंचा दिया दरअसल कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन के पैदल पुल पर जब एक विकलांग महिला व्हीलचेयर पर थी और उसे प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन पर बैठना था, उसने कुछ लोगों को मदद के लिए कहा लेकिन तभी वहां से निकल रहे अपनी ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान आशीष यादव ने मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग महिला की पुकार को सुना । तुरंत ही बुजुर्ग महिला को गोदी में उठाकर सीढ़ियों से उतरकर ट्रेन तक पहुंचाया तथा व्हील चेयर भी नीचे तक उतारकर ट्रेन में चढ़ाई।