जबलपुरदेशमध्य प्रदेश

कांग्रेस धोखेबाज पार्टी , समझौता न होने पर बोले अखिलेश – कांग्रेस के चिरकुट नेता हमारी पार्टी के बारे में कुछ न कहें

जबलपुर यश भारत।समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्यप्रदेश कांग्रेस कड़ा रुख इख्तियार किया है।अखिलेश यादव ने कहा कि आप दूसरे दलों को बैठाकर बेवकूफ बना रहे हैं। कांग्रेस के जो लोग हैं वो बीजेपी से मिले लोग हैं। अगर मुझे पता होता कि समाजवादी पार्टी से प्रदेश स्तर पर गठबंधन नहीं कर रहे हैं, तो मैं समाजवादी पार्टी के लोगों को कमलनाथ, दिग्विजय सिंह के पास नहीं भेजता। अगर मुझे यह भरोसा होता कि कांग्रेस पार्टी के लोग धोखा देंगे। तो मैं उनकी बात पर भरोसा नहीं करता। मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि अपने चिरकुट नेताओं से हमारी पार्टी के बारे में ना बुलवाएं।

विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A गठबंधन नहीं –उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने हमें बुलाकर पूरेआंकड़े देखे और भरोसा दिया कि 6 सीटों पर सपा के लिए विचार करेंगे, लेकिन सीटें घोषित की गईं तो सपा शून्य रही। अखिलेश यादव ने कहा ‘अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A. का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उनसे कभी मिलने नहीं जाते।समाजवादी पार्टी के साथ जैसा व्यवहार होगा, वैसाव्यवहार उनको (कांग्रेस) देखने को मिलेगा’ ।

सपा की दिखाई थी पूरी परफार्मेंस रिपोर्ट– पूर्व में मध्यप्रदेश के जो मुख्यमंत्री (कमलनाथ) रहे और पूर्व में जो कई बार मुख्यमंत्री रहे (दिग्विजय सिंह) कांग्रेस नेताओं ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक बुलाई थी। जिसमें उनके पूछने पर हमने उन्हें समाजवादी पार्टी की पूरी परफॉरमेंस रिपोर्ट दिखाई। किस समय पर सपा के कहां, कितने विधायक जीते? कभी एक जीते, कभी दो जीते.. कभी पांच जीते। और किस जगह हम नंबर दो पर रहे। हमारी पूरी चर्चा हुई।अगर मुझे पहले पता होता कि विधानसभा स्तर पर I.N.D.I.A. का कोई गठबंधन नहीं है तो हम उनसे कभी मिलने नहीं जाते। ना हम अपनी पार्टी की सूची कांग्रेस के लोगों को देते और ना ही कांग्रेस के लोगों का फोन उठाते।

Related Articles

Back to top button