मौसी के शराबी बेटे को गार्डन से उठाने गया तो घोंप दी चाकू : साथियों के साथ मिलकर आरोपियों ने दिया वारदात को अंजाम

जबलपुर, यशभारत। थाना गोहलपुर अंतर्गत मौसी के शराबी बेटे को गार्डन से उठाना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब नशेड़ी ने दोस्तों के साथ मिलकर पहले तो जमकर गालीगलौच की और फिर धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि मो. सिराज 23 वर्ष निवासी रेतनाका कंचनपुर रेल्वे क्रासिंग ग्वारीघाट ने बताया कि वह ऑटो चालक है । मौसी के बेटे इरफ ान मंसूरी ने फ ोन में बताया कि वह शराब पीकर लेमा गार्डन में है। जिसके बाद वह अपने साथी के साथ गया तो देखा कि इरफ ान वहीं था जो शराब के नशे में गाली गलौज करने लगा वहीं पास में खडा नावेद निवासी गाजीनगर अपने 2 साथियों के साथ और कहा कि गालियां क्यों दे रहे हो। इसी बात पर तीनों गाली गलोज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो तीनों ने मारपीट कर दी। तभी आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया और तीनों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।