देश

समुद्र की गहराई में जाकर द्वारकाजी का प्राचीन काल देखा -यह एक दिव्य अनुभव था पीएम मोदी

द्वारका (गुजरात), एजेंसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गुजरात दौरे के तहत धर्मनगरी द्वारका पहुंचे. रविवार को उन्होंने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक दिव्य अनुभव था।यहां उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अहिरानी को विश्वास के साथ नमन करता हूं. यहां जो कुछ भी होता है, वह द्वारिकाधीश की इच्छा से ही होता है. देशकार्य करते हुए देवकार्य करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि मैंने समुद्र की गहराई में जाकर द्वारकाजी का प्राचीन काल देखा है. पीएम मोदी ने कहा कि द्वारका नगरी के बारे में पुरातत्व एवं पुरावशेष विभाग ने भी लिखा है. विश्वकर्मा ने ही द्वारका नगरी का निर्माण किया था. इससे पहले उन्होंने गुजरात को सुदर्शन सेतु का तोहफा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में कहा, ‘जब मैं दर्शन के लिए गया तो मोर पंख अपने साथ ले गया और भगवान कृष्ण को अर्पित कर दिया. मनोमन ऐसी इच्छा थी कि द्वारका नगरी में आस्था का स्नान करूं. मेरी आंखों के सामने 21वीं सदी के भारत की तस्वीर दिख रहे हैं. आज मुझे सुदर्शन सेतु का शुभारंभ करने का अवसर मिला. सबसे पहले शिलान्यास करने का अवसर भी मुझे ही मिला. जो सपना देखा था वह आज पूरा हो गयाज्इसकी गारंटी मोदी ने दी है. ब्रिज स्ट्रक्चर इंजीनियरिंग भी अद्भुत है.Ó पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा केबल स्टे ब्रिज है. सुदर्शन ब्रिज बनने से ओखा एक बार फिर दुनिया के नक्शे पर चमकेगा.

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel