डुमना एयरपोर्ट पर अल्प प्रवास पर आए मुख्यमंत्री का स्वागत
जबलपुर,यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को डुमना विमानतल पर अल्प प्रवास हुआ। श्री चौहान सुबह 11.35 बजे भोपाल से वायुयान द्वारा जबलपुर पहुंचे और फिर 5 मिनिट रूकने के बाद वे शहडोल रवाना हो गए। डुमना में सीएम का भाजपाईयों ने स्वागत किया। फिर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शहडोल में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोपहर करीब 3.10 बजे हेलिकॉप्टर से वापस डुमना विमानतल आएंगे और फिर 3.15 बजे वायुयान से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। इस अवसर पर संभागायुक्त अभय वर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश जोगा, पुलिस उप महानिरीक्षक आरआरएस परिहार, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी , विधायक अजय विश्नोई, आशीष दुबे, अखिलेश जैन,अभिलाष पांडे, कमलेश अग्रवाल, डॉ अविजीत विश्नोई मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का आगमन आज
केंद्रीय जल शक्ति एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का रविवार की दोपहर 3.30 बजे नई दिल्ली से विमान द्वारा जबलपुर आगमन हो रहा है। श्री पटेल डुमना एयरपोर्ट से शाम 4 बजे गौ माता चौक के समीप स्थित त्रिवेणी डेंटल क्लीनिक पहुँचेंगे और वहां से शाम 4.30 बजे गोटेगांव प्रस्थान करेंगे।