जबलपुर

हम अनंतकाल तक नहीं रुकेंगे, 7 से 8 दिन के अंदर आप बताइए करना क्या है: कलेक्टर दीपक सक्सेना, देखिए विडियो में 5 निजी स्कूलों की खुली सुनवाई में कलेक्टर ने निजी स्कूलों को क्या कहा!!! पढ़ें खबर, जाने पूरा मामला

अभिवावकों के साथ स्कूलों के प्रतिनिधियों ने रखा अपना अपना पक्ष,जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों को बताई उनकी गलतियां

जबलपुर,यशभारत। मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम 2017 की धारा 7 – 1 के अंतर्गत गठित जिला समिति के समक्ष 5 निजी स्कूलों से संबंधित शिकायतों और जांच में प्राप्त अनियमितताओं पर खुली सुनवाई कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार शाम को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता कलेक्टर दीपक सक्सेना ने की।।इस मौके पर माउंट लिट्रा स्कूल, जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, विस्डम वैली स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल टीएफआरआई सालीवाड़ा और स्प्रिंग डे स्कूल अधारताल के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अभिवावकों की उपस्थिति रही।

IMG 20240723 WA0044

खुली सुनवाई के संबंध में कलेक्टर दीपक सक्सेना ने यश भारत को बताया कि आज 5 स्कूलों के प्रतिनिधि को उनके द्वारा बढ़ाई गई फीस, किताबों के सिलेक्शन में गड़बड़ी और अन्य अनियमितताएं के बारे में अवगत कराया गया जिस दौरान अभिभावकों ने भी फीस वृद्धि को लेकर अपना पक्ष रखा। खुली सुनवाई के दौरान कुछ स्कूलों ने अपनी गलती मानी है और उसे सुधारने की बात कही है। खुली सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने 7 से 8 दिन का समय इन सभी 5 निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को दिया है और कहा है इतने दिनो के अंदर आप बता दीजिए क्या करना है आगे।। कलेक्टर ने प्रतिनिधियों से स्पष्ट कहा कि जिला प्रशासन की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी और प्रशासन अनंतकाल तक बिलकुल नहीं रुकेगा। कलेक्टर की माने तो निजी स्कूलों को सुनवाई का भरपूर मौका दिया जा रहा है उसके बाद प्रशासन अपने अंतिम निर्णय पर पहुंचेगा।IMG 20240723 WA0045

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button