जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

कार में घूम-घूमकर खिला रहा था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा:पुलिस ने सट्टेबाज को किया गिरफ्तार, लाखों रुपए का हिसाब

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

जबलपुर पुलिस ने एक शातिर सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कार में घूम-घूमकर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा था। ओमती थाना पुलिस ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर सट्टेबाज शतबीर सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से एक क्रेटा कार , 6 मोबाइल और 9 हजार रुपए नगद जप्त किए है। पुलिस को आरोपी के मोबाइल में लाखों रुपए का हिसाब-किताब भी मिला है। सटोरिया शतबीर सिंह को इससे पहले गोरखपुर थाना पुलिस भी सट्टा खिलाने के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है।

सट्टेबाज की जबकि गई लग्जरी कार। इसी कार में घूम घूम कर खिला रहा था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा।
सट्टेबाज की जबकि गई लग्जरी कार। इसी कार में घूम घूम कर खिला रहा था ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा।

ओमती थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि मंगलवार की देर रात क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली कि सिविक सेंटर के पास एक सफेद रंग की क्रेटा कार घूम रही है, जो कि थोड़ी दूर चलती, फिर रुक जाती। कार का नंबर एमपी 20 CF 9595 उसमें एक व्यक्ति बैठा हुआ है जो कि संभवतः अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच चल रहे एशिया कप के मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिला रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच और ओमती थाना पुलिस की टीम ने दबिश देते हुए क्रेटा कार में बैठे व्यक्ति जिसका नाम सतवीर सिंह है उसे हिरासत में लिया। सट्टेबाज के मोबाइल को जब पुलिस ने चेक किया तो उसके पास 6 मोबाइल मिले। एक मोबाइल में ऑनलाइन सट्टे की आईडी खुली हुई थी। और उस मोबाइल में 30 लाख रुपए का अकाउंट भी पाया गया। उसमें 2204986 का बैलेंस था।

पुलिस ने लाखों रुपए के हिसाब सहित, नगदी और 6 मोबाइल किए जप्त।
पुलिस ने लाखों रुपए के हिसाब सहित, नगदी और 6 मोबाइल किए जप्त।

पुलिस ने कार में घूम-घूम कर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले युवक को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सतवीर सिंह निवासी चिंतामन साहू कॉलोनी बताया। सतवीर के पास से पुलिस ने 6 मोबाइल 9000 नगद सहित एक डायरी जिसमें का लेन-देन का हिसाब लिखा हुआ था बरामद किया है। पुलिस ने धारा 4 का सट्टा एक्ट एवं 109 भादंवि के तहत आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसकी कार जप्त की है।

Related Articles

Back to top button