देश
लोकसभा 2024 में विधानसभा चुनाव 2023 की तुलना में 15 प्रतिशत मतदान हुआ कम , महिलाओं का भी घटा वोटिंग प्रतिशत!!!

- जबलपुर। पिछले साल विधानसभा 2023 के जबलपुर जिले में मतदान का 74.90 फीसदी मतदान हुआ था। जिले में 73.71 प्रतिशत महिला तथा 76.10 पुरूष प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । जो कि एक बंपर वोटिंग में इतिहासिक था। महिलाओं ने गेम चेंजर बनते हुए 73.71 प्रतिशत वोटिंग की थी। परंतु लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत बताया जा रहा है अर्थात विधानसभा चुनाव से भी लोकसभा चुनाव का मतदान प्रतिशत लगभग 15फीसदी कम होगया इसका मतलब कहीं न कहीं महिलाओं ने इस बार उस प्रकार से मतदान नहीं किया जैसा उन्होंने बढ़ चढ़ कर विधानसभा में मतदान किया था। हालाकि यह आंकड़े अंतिम आंकड़े नहीं है . मतपत्र लेखे के मिलान के बाद इसमें बहुत कुछ बदलाव हो सकता है । वहीं दूसरी तरफ जबलपुर जिले में लोकसभा चुनाव 2019 में 69.43 और लोकसभा चुनाव 2014 में 58.55 प्रतिशत मतदान हुआ था