यशभारत के सर्वें में मतदाता ने दिया बदलाव के संकेत, मध्यप्रदेश में सत्ता में आ सकती है कांग्रेस
जबलपुर, यशभारत। तेलंगाना की वोटिंग के उपरांत 5 राज्यों के सत्ता के समीकरण कुछ हद तक स्पष्ट स्थिति में नजर आने लगे हैं। टीवी चैनलों ने भी गुरूवार आज शाम से एक्जिट पोल दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक्जिट पोल के बाद लगभग-लगभग तय हो गया कि किस राज्य में किस पार्टी की सरकार होंगी। बात मध्यप्रदेश की करें तो यहां पर भाजपा-कांग्रेस दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। इधर यशभारत ने मतदान के दिन मतदाताओं से जो बातचीत की है उसमें एक बात स्पष्ट रूप से सामने आई कि जनता बदलाव चाहती है हालांकि कुछ लोगों ने बदलाव को लेकर अपना मत नहीं दिया है। यशभारत की टीम ने जो सर्वेे किया था उसमें जनता से जुड़े मुद्दों के साथ प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं से जुड़े सवाल लोगों से पूछे थे। अधिकांश मतदाताओं ने शहर से लेकर प्रदेश में सत्ता परिवर्ततन के संकेत दिए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रदेश में लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस सरकार बना सकती है।