Vivo आ रहा है 64MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स, डिजाइन का हो चूका खुलासा

Vivo आ रहा है 64MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स, डिजाइन का हो चूका खुलासा Vivo जल्द ही मार्केट में Vivo V29 सीरीज लॉन्च कर सकता है। इस महीने के आखिर तक या अगस्त की शुरुआत में इसे तुर्की में पेश किया जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में Vivo तुर्की ने आगामी Vivo V29 सीरीज के कुछ टीजर जारी किए हैं। हाल ही में आए टीजर से Vivo V29 Pro के डिजाइन का पता चला है। तो देखते ह इसकी तश्वीरे
Vivo आ रहा है 64MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स, डिजाइन का हो चूका खुलासा

Vivo V29 Pro smartphone
यह फोन डाइमेंशिटी 8200 प्रोसेसर से लैस होगा। स्टोरेज के मामले में इसमें 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,600mAh की बैटरी मिल सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo V29 Pro में 6.78 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्लो होगी, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
Vivo आ रहा है 64MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स, डिजाइन का हो चूका खुलासा

फोन में ऑटोफोकस सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और रियर में OIS-सपोर्ट वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर मिलेगा। स्टोरेज की बात करें तो यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज से लैस होगा। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4505mAh की बैटरी दिए जाने की संभावना है।
READ ALSO –
Vivo आ रहा है 64MP कैमरा, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फीचर्स, डिजाइन का हो चूका खुलासा