विजयराघवगढ़ पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही; 3 आरोपियों से कऱीब 80 लीटर शराब जप्त

कटनी, यशभारत। विजयराघवगढ़ पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व एसडीओपी विजयराघवगढ़ कृष्ण पाल सिंह के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ पुलिस ने गत दिवस अलग-अलग रेड कार्यवाही कर 5 आरोपियों को अवैध शराब के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की है।
विगत 3 फरवरी को उप निरीक्षक योगेश मिश्रा, कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मतलाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, आरक्षक चालक मज्जू कोल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिरों से झिरिया मोड़ आम रोड पर एक संदिग्ध व्यक्ति के प्लास्टिक कागज के कार्टून रखे हुए खड़ा होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस ने शंकावश घेराबंदी कर पकड़ा। उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राकेश बर्मन पिता माधव बर्मन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम जोबीकला बताया।
उसके पास रखे खाकी रंग के कार्टून को चेक किया तो उसमे 7 कार्टूनों में देशी प्लेन शराब रखी पाई गई, जिसकी कीमत करीब 35 हजार रूपए है। शराब को रखने का कारण पूछने पर बताया कि उक्त शराब को बिक्री के उद्देश्य से अन्य जगह ले जाने के फिराक में था। आरोपी का कृत्य धारा 34-2 आबकारी एक्ट का पाया जाने से अवैध शराब जब्त कर मामला पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है। एक अन्य कार्रवाई में भोलाराम केवट निवासी ग्राम हिनौता के कब्जे से 30 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 3 हजार रुपए की जब्त की गई। इसी तरह रवि केवट निवासी हिनौता के कब्जे से 10 लीटर कीमती 2 हजार की जप्त कर 34-1 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
शराब पीते हुए मिलने पर पुलिस ने की कार्यवाही
लगातार भ्रमण करते हुए नदीपार सार्वजनिक स्थल बस स्टैंड के पास परसोत्तम रावत पिता संपत रावत उम्र 35 साल निवासी बम्होरी दूसरा अनिल रावत पिता रमेश रावत उम्र 26 साल निवासी ग्राम बम्होरी थाना विजयराघवगढ़ के द्वारा सार्वजनिक स्थल में शराब पीते हुए मिले। आरोपियों का कृत्य धारा 36 बी आबकारी एक्ट का पाए जाने से मामला पंजीबद्ध किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी विजयराघवगढ़, उप निरीक्षक योगेश मिश्राए कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक हिम्मत लाल यादव, आरक्षक पप्पू प्रजापति, महिला आरक्षक नेहा सिंह राजपूत, आरक्षक चालक मज्जू कोल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।