अवैध मांस-दुकानों के खिलाफ वीएचपी ने उठाई आवाज, केंट बोर्ड में सौंपा ज्ञापन
जबलपुर, यशभारत। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने केंटोनमेंट बोर्ड दफ्तर पहुंचकर अवैध रूप से संचालित मटन और चिकन शॉप पर कार्रवाई की मांग का ज्ञापन सौंपा। संगठन का आरोप है कि नियमानुसार कच्चे मांस का विक्रय इसके लिए बनाए गए मटन मार्केट की दुकानों में ही होना चाहिए लेकिन मटन मार्केट की दुकानें खाली पड़ी हैं और सदर की विभिन्न गलियों में मांस बिक रहा है। आवारा कुत्ते और बिल्लियां मांस के टुकड़े लेकर सड़क पर बिखेर रहे हैं।
कार्रवाई न हुई तो खुद बंद कराएंगे मांस दुकानें
संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि अब भी इस प्रकार अवैध ढंग से संचालित मांस और मुर्गे की दुकानों पर कार्रवाई नहीं की गई तो संगठन स्वयं यह दुकानें बंद कराएगा। संगठन ने साफ किया कि यदि मांस विक्रताओं को मांस बेचना है तो वे मटन मार्केट में दुकानें लगाएं, ऐसे हर कहीं मांस और चिकिन की बिक्री को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।