
तीन दिन के लिए गुजरात में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे भाजपा विष्णुदत्त शर्मा और पूर्व प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने बुधवार को अहमदाबाद के साबरमती विधानसभा क्षेत्र में वार्डों में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क किया। भ्रमण के दौरान शर्मा ने बहुचर माता मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजन किया और विश्वकर्मा मंदिर में पंचाल समाज के वरिष्ठजनों साथ बैठक की। इसके बाद वे चंद्रिका बेन पटेल के निवास पर महिला मोर्चा और वरुणभाई पटेल के निवास पर किसान मोर्चा की बैठक में शामिल हुए। शर्मा ने साबरमती में सन्नी पटेल के निवास पर युवा मोर्चा एवं डॉ. एनजे शाह के निवास पर डॉक्टर्स एवं वरिष्ठजनों के साथ बैठक में हिस्सा लिया। शर्मा स्कूल में पेरेन्टस एवं स्टाफ व अंधजन मंडल में ब्लाइंड परसन कैम्पस के सदस्यों एवं आमजन से भेंट करेंगे। डॉक्टर अभिलाष पांडेय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा जी लगातार भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे चुनाव अभियान मे जुटे हुए हें , साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जो गुजरात की माटी का लाल हें आज पूरे विश्व के सामने भारत का मान बढ़ाया हें ।
गुजरात का चुनाव भाजपा सशक्त नेतृत्व और विकाश के मुद्दे पर जीतेगी ।