मूर्ति चोरी करने के प्रयास में तोड़फोड़
जबलपुर यश भारत।ओमती थाना अंतर्गत एक निजी कंपाउंड में मूर्ति चोरी करने के प्रयास में तोड़फोड़ की बात सामने आई है जहां पर बीती रात एक चोर मूर्ति को चोरी करने पहुंचा परंतु वह चोरी नहीं कर पाया क्योंकि वह मूर्ति पीतल की नहीं थी और पीतल की मूर्ति समझकर उसने मिट्टी की मूर्ति को निकालने का प्रयास किया और जिसके चलते वह मूर्ति पूर्ण रूप से टूट गई इसी घटना के बीच में किसी ने चोर को यह कृत्य करते देख लिया और शोर मचाने लगा ,इसके बाद चोर वहां से रफू चक्कर हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आराधना कंपाउंड में माता मरियम की मूर्ति लगी हुई है जहां पर रात को 3:30 बजे एक चोर पीतल की मूर्ति समझकर उसे चोरी करने की नियत से निकालने लगा जिसके चलते मूर्ति पूरी तरह से विखंडित हो गई और पूर्ण रूप से टूट गई। चोर को चोरी करने के प्रयास में एक युवक द्वारा देख लिया गया और जैसे ही उसने हल्ला मचाया ,चोर वहां से भाग निकला । मौक़ा एक वारदात पर पुलिस ने पहुंच कर मामले को जांच में ले लिया है और अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।