
ग्वारीघाट में अतिक्रमण हटाने को लेकर हंगामा,
दुकानदारों का विरोध जारी
जबलपुर, यश भारत। आगामी नर्मदा जयंती को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में ग्वारीघाट क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई, जिससे दुकानदारों में नाराजगी देखने को मिली। प्रशासन ने उन्हें अस्थायी रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट करने का निर्देश दिया, लेकिन कई व्यापारियों ने इसका विरोध किया।
संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह ने बताया कि हर वर्ष नर्मदा जयंती पर भारी संख्या में श्रद्धालु ग्वारीघाट पहुंचते हैं, जिससे यातायात और कानून-व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो जाता है। इस बार भी नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने मेले की सुचारु व्यवस्था के लिए कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा, स्थायी दुकानों का अतिक्रमण हटाया जा रहा है और अस्थायी दुकानों के लिए झंडा चौक के सामने नई सड़क के दोनों ओर स्थान चिन्हित किए गए हैं, ताकि किसी का रोजगार प्रभावित न हो।
दुकानदारों की चिंता,रोजी-रोटी का सवाल
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से प्रभावित दुकानदारों ने इसे अपनी जीविका पर संकट बताया। कई व्यापारियों ने कहा कि वे वर्षों से घाट पर दुकान लगाते आ रहे हैं और यहां से हटने पर उनकी बिक्री प्रभावित होगी। एक दुकानदार सितारा वंशकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, हमारी रोजी-रोटी इसी दुकान से चलती है। हमारे पास 5000-10000 रुपये का सामान है, हम इसे कहां ले जाए,प्रशासन हमें हटाकर नई जगह भेज रहा है, लेकिन वहां ग्राहक कौन आएगा
नगर निगम और पुलिस द्वारा समझाने के बावजूद कई दुकानदारों ने दुकानें हटाने से इनकार कर दिया। कुछ व्यापारी धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि अगर दो दिन के मेले में ही दुकान हटानी पड़ी, तो उनकी कमाई पूरी तरह बंद हो जाएगी।
संयुक्त कलेक्टर अनुराग सिंह ने कहा कि प्रशासन दुकानदारों की समस्याओं को गंभीरता से ले रहा है। कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, लेकिन हम उनकी समस्याओं को सुनकर उचित समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं, उन्होंने कहा। पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।