देशमध्य प्रदेशराज्य

UP से आ रही खेप : कार सहित तस्करों को दबोचा : 7 लाख रुपए की नशीली कफ सिरप जप्त 

Table of Contents

रीवा। अवैध रूप से नशीली कफ सिरप की तस्करी करते रहे तीन आरोपी पुलिस के हाथ लगे है। सोहागी पुलिस ने कार सहित एक आरोपी को सोहागी पहाड़ में नशीली कफ सिरप के साथ धर दबोचा तो वहीं रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने दीपावली की रात दो लग्जरी कार से 4 लाख से अधिक कीमत की अवैध नशीली सिरप जब्त की। रायपुर कुर्चुलियान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है। रायपुर कर्चुलियान पुलिस ने 2 कारो की घेराबंदी कर 2314 शीशियां जब्त करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर सीधी जिले के है। जिनके कब्जे से 4 लाख 51 हजार 230 रुपए अधिक कीमत की नशीली सिरप की शीशियां बरामद की गई। दरअसल यह कार्रवाई रीवा जोन आईजी गौरव राजपूत और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर मुख्यालय डीएसपी उदित मिश्रा के नेतृत्व में रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी अतुल कुमार त्रिपाठी ने की है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से प्राप्त हुई सूचना के आधार पर ग्राम बुढिय़ा के समीप घेराबंदी कर दो कारों को पकड़ा गया। काले रंग की होण्डा कार से 1834 शीशी नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप और सिल्वर रंग की वैगनआर कार से कार्टून की चार पेटियों में पैक 480 शीशी कफ सिरप बरामद कर उक्त दोनों कारों को जप्त कर मौके से ही दो तस्करों को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने मामले में आरोपी राहुल सिंह पिता राजकुमार सिंह 29 वर्ष नि. पावा थाना चुरहट सीधी एवं उत्कर्ष द्विवेदी पिता पन्नालाल द्विवेदी 29 वर्ष निवासी रकेला थाना रामपुर नैकिन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

सोहागी पुलिस ने पकड़ी 2.65 लाख की नशीली कफ सिरप

यूपी के प्रयागराज से कार से नशीली सिरप रीवा लाई जा रही थी, सोहागी पुलिस ने सोहागी पहाड़ में कार सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 1120 शीशी नशीली सिरप जब्त की जिसकी अनुमानित कीमत 2.65 लाख रुपए है। पुलिस को तस्कर के पास एक कार मिली, जिसमें भारी मात्रा में लाखों कीमती नशीली कफ सिरप की खेप लोड मिली।

 बताया जा रहा है कि तस्कर द्वारा यह खेप उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से रीवा शहर लाई जा रही थी, तभी एमपी की सीमा में घुसते ही तस्कर सोहागी घाटी में जा पकड़ाया। सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि सोहागी पहाड़ में घेराबंदी कर यूपी से नशे की भारी भरकम खेप लेकर आ रहे एक तस्कर को पकड़ा गया है। मौके पर तस्कर के वाहन की ली गई तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में 1320 शीशली कोडीन युक्त नशीले कफ सिरप की शीशिया मिली है। सोहागी पुलिस ने इग्रिश कार क्रमांक यूपी 70 जीएन 6094 से बुलबुल रैदास पिता भंवर रैदास 38 वर्ष निवासी छतहरा थाना लालापुर जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवई की जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button