जबलपुर
अज्ञात वाहन ने मेडिकल ऑफिसर को रौंदा, मौत, पनागर में इमरजेंसी ड्यूटी करके वापस लौट रहे थे डॉक्टर

पाटन बायपास के पास बीती देर रात सड़क हादसा
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखाड़ू में पदस्थ थे डॉ. नीलेश
जबलपुर,यशभारत। पाटन बायपास के पुल में बीती देर रात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखाड़ू में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर को अज्ञात वाहन ने रौंदकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया और प्रकरण की जांच शुरू की । इस संबंध में डॉ. अजय कुरील ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ. नीलेश सूर्यवंशी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलखाडू में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ थे। उनकी इमरजेंसी ड्यूटी कल पनागर स्वास्थ्य केंद्र में लगी थी जहां से वे ड्यूटी करके वापस अपने घर आ रहे थे तभी पाटन बायपास पुल में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिस वजह से उनकी मौत हो गई। अब पुलिस उस वाहन का पता लगाने में जुटी है कि किस वाहन की टक्कर से डॉ नीलेश की मौत हुई है।