
जबलपुर यशभारत। बेलबाग थाना क्षेत्र के फूटाताल इलाके के रहने वाले आकाश बेन के घर के बाहर खड़ी दो पहिया वाहनों में किसी शरारती तत्व ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी, आग लगाने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, यह घटना को अंजाम देने के दो दिन पहले तीन से चार युवकों ने भागते हुए घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को पत्थर मार कर तोड़ने का प्रयास भी किया था, वह भी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी, इस घटना में अजीत चौहान, राहुल बैन और हनी चौहान की गाड़ियां जल गई है, घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है जिसको लेकर बुधवार को पीड़ित परिवार जनों ने थाना बेलबाग में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं जिसके कारण लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पूर्व में भी तत्वों के द्वारा कई घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है और क्षेत्रीय लोगों ने अनेक बार पुलिस का ध्यान भी आकर्षित कराया लेकिन क्षेत्र में तत्वों के होसले बुलंद नजर आ रहे हैं।