जबलपुरमध्य प्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव और मंत्री राकेश सिंह के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग के 16 कार्यों को मिली स्वीकृति

जबलपुर को मिला 550 करोड़ का विकास बजट

जबलपुर यशभारत। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश विधानसभा के द्वितीय अनुपूरक बजट में जबलपुर जिले के लोक निर्माण विभाग के विकास कार्यों के लिए लगभग 550 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के प्रयासों से पूर्व में प्रस्तुत बजट में जबलपुर जिले के लिए लगभग 3200 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी थी, जिनमें से इस अनुपूरक बजट में 16 प्रमुख कार्यों को विशेष स्वीकृति दी गई है।

जबलपुर जिले के विकास कार्यों में सबसे प्रमुख परियोजना है अनगड़ महावीर मंदिर से बंदरिया तिराहा से ग्रेनेडियनर चौक और साईं मंदिर तक बनने वाला फ्लाईओवर, जिसकी लागत लगभग 350 करोड़ रुपये है। यह फ्लाईओवर तीन लेन वाला होगा, जिसमें बंदरिया तिराहा से हवाबाग कॉलेज, ग्रेनेडियनर चौक से शक्ति भवन और ग्रेनेडियनर चौक से रामपुर छापर तक उतरेगा।

इसके साथ ही जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सड़क निर्माण, रेलवे ओवरब्रिज, वाइट टॉपिंग और सेफ्टी रोड कार्यों के लिए भी बजट स्वीकृत किया गया है। पनागर विधानसभा अंतर्गत पनागर नगर से ग्राम छतरपुर तक रेलवे ओवरब्रिज के लिए 53 करोड़ रुपये, सिहोरा विधानसभा में गोसलपुर–जुझारी से राखरियामार्ग तक रेलवे ओवरब्रिज के लिए 43 करोड़ रुपये, पाटन विधानसभा में जबलपुर–इंद्राना–मुरई मार्ग के हिरन नदी पहुंच मार्ग हेतु 40 करोड़ रुपये, और केंट विधानसभा में डिलाइट टॉकीज से मरियम माता चौक तक वाइट टॉपिंग के लिए 8 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

वहीं, पश्चिम विधानसभा अंतर्गत विभिन्न मार्गों के सुधार हेतु 8 करोड़ रुपये, पिसनहारी माड़िया से अंधमूक चौराहा तक डामर सड़क निर्माण के लिए 5 करोड़ रुपये, बरगी विधानसभा में झांसीघाट तिराहा से नीमखेड़ा कुसमी उमरिया मार्ग के लिए 7 करोड़ रुपये तथा ललपुर से बघराई मार्ग के लिए 4 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया गया है। सिहोरा विधानसभा में कुंडम से सखरी बरोना मार्ग 1 करोड़, चोरई से निवास शाहपुर मार्ग 2 करोड़, कुंडम से कटनी–उमरिया मार्ग 2.5 करोड़, चौरई से मकरार उमरिया मार्ग 4 करोड़ और कुंवरहटा से बबैया मार्ग 1 करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। पनागर विधानसभा अंतर्गत धनपुरी–मलारा–तिलहरी मार्ग और जिले के अंतर्गत सेफ्टी रोड कार्य के लिए भी 8 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार जबलपुर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट में मिली राशि से शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विकास की गति बढ़ेगी और यह जनता के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। मंत्री राकेश सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए जबलपुर की जनता को शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह बजट जिले के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button