रूस पर यूक्रेन ने किया जबरदस्त ड्रोन हमला
9/11 जैसे अटैक से दहल उठा पुतिन का देश
मॉस्को, एजेंसी। रूस के सरातोव में 38 मंजिला वोल्गा स्काई आवासीय परिसर में यूक्रेन का एक ड्रोन टकरा गया, जो शहर की सबसे ऊंची इमारत है. इससे वहां हड़कंप मच गया. इसके अलावा इस मामले से परिचित एक यूक्रेनी अधिकारी के मुताबिक यूक्रेन ने दावा किया कि उसने शुक्रवार की सुबह मोरोवोस्क एयर बेस पर हमला करके छह रूसी लड़ाकू बमवर्षक विमानों को नष्ट कर दिया, जो फ्रंटलाइन से लगभग 350 किलोमीटर दूर स्थित है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर बताया कि यूक्रेन ने रूस के रोस्तोव, सरातोव, कुर्स्क और बेलगोरोड इलाकों को निशाना बनाते हुए एक बड़ा हमला किया.
रूसी रक्षा बलों ने रोस्तोव इलाके में कम से कम 44 ड्रोनों को मार गिराने का दावा किया. रोस्तोव में ही वह एयर बेस स्थित है, जहां पर हमला किया गया था. रूस ने इस घटना का कोई और विवरण नहीं जारी किया है. बहरहाल इन खबरों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है. रोस्तोव के गवर्नर वसीली गोलुबेव ने कहा कि हवाई सुरक्षा विभाग ने बेस पर हमलों को विफल कर दिया. जो रूसी वायु सेना की 59वीं गार्ड बॉम्बर एविएशन रेजिमेंट का अड्डा है. इस बेस का इस्तेमाल यूक्रेन पर हमला करने के लिएएस-24, स्ह्व-24रू और स्ह्व-34 बमवर्षक विमानों द्वारा किया जाता है.
जबकि एक यूक्रेनी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर पोलिटिको को बताया कि मोरोजोवस्क एयरफील्ड पर हमला यूक्रेन की सुरक्षा सेवा द्वारा सेना और रक्षा बलों के साथ मिलकर किया गया था. इस हमले में कम से कम छह लड़ाकू बमवर्षक विमान नष्ट हो गए. उन्होंने कहा कि अन्य आठ हवाई जहाज काफी क्षतिग्रस्त हुए और 20 रूसी सैनिक मारे गए.