देश

दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बड़ा हादसा, प्लैटफॉर्म की दीवार का एक हिस्सा गिरा

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली मेट्रो के पिंक रूट पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म के साइड वॉल का एक हिस्सा भरभराकर सड़क के ऊपर गिर गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस दौरान ट्रैफिक चालू था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हादसे में 4 लोगों के घायल होने की खबर है। हालांकि डीएमआरसी ने अपने बयान में एक व्यक्ति के घायल होने की बात कही है। इस हादसे की चपेट में कितने लोग आए हैं, अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है।

सवालों के घेरे में दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट

हैरानी की बात यह है कि दिल्ली मेट्रो का पिंक रूट नया बना है। ऐसे में मेट्रो स्टेशन के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी पर सवाल खड़े होने लगे हैं। पिंक लाइन पर गोकुलपुरी स्टेशन से मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बहाल हो गया है। सिंगल लाइन से अप और डाउन, दोनों साइड की ट्रेनें निकाली जा रही हैं।दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार सुबह तक सबकुछ सामान्य ही चल रहा था। दोपहर करीब 11 बजे अचानक ही स्टेशन के प्लैटफॉर्म की दीवार का एक हिस्सा नीचे सड़क पर गिरने लगा। उस दौरान सड़क पर ट्रैफिक चल रहा था। चूंकि प्लैटफॉर्म से टूटने वाला हिस्सा साइड वॉल का था, इससे अधिकतर मलबा सड़क के किनारे वाले हिस्से पर गिरा। इससे कई लोग इसकी चपेट में आने से बच गए।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button