हरगढ़ में करंट से दो जंगली सुअरों का शिकार,अवशेष दफनाए
फैक्ट्री मैनेजर समेत तीन गिरफ्तार

जबलपुर यश भारत। औद्योगिक क्षेत्र हरगढ़ के घुघरा में स्थित निर्सग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड परिसर में दो जंगली सुअरों के अवैध शिकार और उनके अवशेषों को दफनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मुखबिर की सूचना पर रविवार को वन विभाग की टीम ने दबिश दी, जहाँ फैक्ट्री परिसर में खुदाई कर दो जंगली सुअरों के हड्डियों व अन्य अवशेषों को बरामद किया गया। मामले में फैक्ट्री मैनेजर सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
रेंजर आकाशपुरी गोस्वामी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शिकार करंट लगाकर किया गया और बाद में गड्ढा खोदकर अवशेषों को दफनाया गया।…पूछताछ जारी है, और मामले में और भी नाम सामने आने की संभावना है।
गौरतलब है कि निर्सग इस्पात का परिसर लगभग 250 एकड़ में फैला हुआ है, जहाँ वन्य जीवों की आवाजाही सामान्य बात है। संभावना है कि शिकार किए गए सुअर परिसर में घुस आए थे। वन विभाग की टीमें अब भी गहन सर्चिंग कर रही हैं। रेंजर गोस्वामी ने बताया कि दोषियों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।







