12 लाख के चोरी गए सामान और नगदी के साथ 2 शातिर नकबजन गिरफ्तार

12 लाख के चोरी गए सामान और नगदी के साथ 2 शातिर नकबजन गिरफ्तार
भोपाल, यशभारत। राजधानी के अयोध्या नगर पुलिस ने अयोध्या बायपास स्थित गर्ग (फर्नीचर) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में हुई चोरी का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से चोरी किया गया लगभग 12 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान और नगदी बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार 24-25 नवंबर की दरमियानी रात को अयोध्या बायपास स्थित गर्ग शोरूम में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर प्रवेश किया था। चोरों ने गल्ले से लगभग 60-70 हजार रुपये नगद और ए.टी.एम. कार्ड चुराए। इसके अलावा, सैमसंग, वेस्टल सहित विभिन्न ब्रांड की एल.ई.डी. टीवी, महंगे मोबाइल फोन, वाटर हीटर, गीज़र, मिक्सर ग्राइंडर और अन्य कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी चोरी किए गए थे। चोरों ने शोरूम में तोड़फोड़ भी की, जिससे लाखों का नुकसान हुआ। थाना अयोध्या नगर में इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और बैंक एटीएम फुटेज की सघन जांच की। फुटेज के आधार पर पहले संदेही दीपक यादव को हिरासत में लिया गया। जिस से पूछताछ में दीपक ने अपने साथी तरूण उर्फ महेन्द्र मीना के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।दोनों आरोपी सीहोर और शिवपुरी के रहने वाले हैं और भोपाल में उनकी मुलाकात हुई थी। दीपक यादव एक आदतन अपराधी है, जिसका पहले भी चोरी का रिकॉर्ड रहा है।पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किया गया पूरा माल, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान और नगदी शामिल है, जब्त कर लिया गया। जब्त किए गए मसरूके की कुल कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।







